Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी पर सोनिया-पीएम का निशाना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2013 10:05 PM (IST)

    नई दिल्ली [जाब्यू]। संघ परिवार और भाजपा पर हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समाज बांटने वाले तत्वों से स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली [जाब्यू]। संघ परिवार और भाजपा पर हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समाज बांटने वाले तत्वों से सबको आगाह किया है। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरनगर दंगों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि देश के कुछ हिस्सों में संप्रदाय और जाति के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमें बांटने वाली कुछ विचारधाराओं और लोगों से देश को सबसे बड़ा खतरा है।

    पढ़ें : पीएम, सोनिया और राहुल चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे मिजोरम

    आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक संघर्ष अब कांग्रेस बनाम भाजपा न होकर कांग्रेस बनाम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है। गुजरात में मोदी ने पटेल के बहाने कांग्रेस की पंथनिरपेक्षता पर सवाल खड़ा किया तो दिल्ली में पीएम और सोनिया ने नाम लिए बगैर मोदी की राजनीति को देश और समाज के लिए खतरा करार दे दिया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है। एक खतरनाक विचारधारा को फैलाने की कोशिश हो रही है। ऐसे वक्त में इंदिरा के साहस और धैर्य के साथ ही हमें लड़ाई लड़नी होगी। कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय एकता में सबको बांधने की कोशिश की है। हरित क्रांति के लिए इंदिरा और स्वामीनाथन को श्रेय देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी बदौलत ही सरकार खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने में सफल हो सकी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर