प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नोटबंदी की समीक्षा
500 और 1000 के बंद नोट जमा कराने की समय सीमा 30 दिसंबर नजदीक आने के मद्देनजर बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट सहयोगियों के साथ नोटबंदी की समीक्षा की। इस दौरान बड़े पैमाने पर कैशलेस लेनदेन के लिए जल्द डिजिटाइजेशन के तरीकों पर चर्चा की गई। 500 और 1000 के बंद नोट जमा कराने की समय सीमा 30 दिसंबर नजदीक आने के मद्देनजर बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें- नोटबदली से सभी मामलों की पूरी पड़ताल चाहती हैं एजेंसियां
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने खुद इस पर चर्चा की पहल की। हालांकि बैठक के एजेंडे में यह शामिल नहीं था। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक डिजिटाइजेशन को सुधारने पर केंद्रित रही। डिजिटल वॉलेट सेवाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सरकार डिजिटल पेमेंट के तरीकों का विस्तार करना चाहती है ताकि इसे मेट्रो स्टेशन और पेट्रोल पंपों जैसे और भी स्थानों पर स्वीकार किया जा सके। सरकार का विभिन्न साधनों के जरिये कैशलेस लेनदेन बढ़ाने पर जोर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।