Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नोटबंदी की समीक्षा

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 12:08 AM (IST)

    500 और 1000 के बंद नोट जमा कराने की समय सीमा 30 दिसंबर नजदीक आने के मद्देनजर बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट सहयोगियों के साथ नोटबंदी की समीक्षा की। इस दौरान बड़े पैमाने पर कैशलेस लेनदेन के लिए जल्द डिजिटाइजेशन के तरीकों पर चर्चा की गई। 500 और 1000 के बंद नोट जमा कराने की समय सीमा 30 दिसंबर नजदीक आने के मद्देनजर बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- नोटबदली से सभी मामलों की पूरी पड़ताल चाहती हैं एजेंसियां

    कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने खुद इस पर चर्चा की पहल की। हालांकि बैठक के एजेंडे में यह शामिल नहीं था। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक डिजिटाइजेशन को सुधारने पर केंद्रित रही। डिजिटल वॉलेट सेवाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सरकार डिजिटल पेमेंट के तरीकों का विस्तार करना चाहती है ताकि इसे मेट्रो स्टेशन और पेट्रोल पंपों जैसे और भी स्थानों पर स्वीकार किया जा सके। सरकार का विभिन्न साधनों के जरिये कैशलेस लेनदेन बढ़ाने पर जोर है।

    पढ़ें- देश से कालेधन व भ्रष्टाचार का सफाया एजेंडे में सबसे ऊपर : मोदी