Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश से कालेधन व भ्रष्टाचार का सफाया एजेंडे में सबसे ऊपर : मोदी

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 08:29 PM (IST)

    मोदी ने कहा कि भारत अब डिजिटल और नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर ब़़ढ रहा है। अर्थतंत्र ऐसी दिशा में ब़़ढ रहा है, जो रोजगार या स्व--रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम है।

    नई दिल्ली। एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के अर्थतंत्र से कालेधन व भ्रष्टाचार का सफाया उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसके अलावा नौकरियों व स्व--रोजगार के अवसर ब़़ढाना भी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित 'एशियन बिजनेस लीडर्स कॉनक्लेव 2016'Þ को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया। कार्यक्रम में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने भी विचार रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा कि भारत अब डिजिटल और नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर ब़़ढ रहा है। अर्थतंत्र ऐसी दिशा में ब़़ढ रहा है, जो रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम है। जीएसटी लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किए गए हैं और इसे संसद की मंजूरी मिल गई है। यह 2017 से लागू होने की उम्मीद है। माहौल में सकारात्मक बदलाव पीएम ने कहा कि भारत में नीति, नियामकीय तथा निवेश माहौल में सकारात्मक बदलाव को घरेलू और विदेशी निवेशकों ने स्वीकार किया है। पिछले ढाई साल में 130 अरब डॉलर का एफडीआई हुआ है। देश में फिलहाल जो उद्यमी गतिविधियां हैं, वैसी पहले कभी नहीं थी।

    रिटर्न संशोधित कर कालेधन को सफेद करने वालों की खैर नहीं

    भारत अब दुनिया में छठा सबसे ब़़डा मैन्युफैक्चरर देश बन गया है। अधिकाधिक एफडीआई आकषिर्षत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। स्टार्टअप से क्रांति पीएम ने कहा कि स्टार्टअप्स भारत की अगली ब़़डी आर्थिक ताकत बनेंगे। ये किसी क्रांति से कम नहीं होंगे। भावी जरूरतों के अनुसार बुनियादी ढांचे के निर्माण का सबसे ब़़डा काम हमने हाथ में लिया है।

    हम देशभर में पंचकोणीय औद्योगिक गलियारे बना रहे हैं। नजीब रजाक की तारीफ मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मलेशिया 2020 तक विकसित देश बनने की लक्ष्य की ओर ब़़ढ रहा है। रजाक ने भी मोदी को अच्छा सुधारवादी बताया।

    राहुल के बयान पर भड़के मंत्री, कहा- उनके कुछ भी कहने से भूकंप नहीं आने वाला