रेल बजट से पहले कटरा ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल बजट से पहले कुछ अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ऊधमपुर-कटड़ा लाइन पर ट्रेन का संचालन शामिल है। मोदी 3 से 5 जुलाई के बीच किसी दिन इसका उद्घाटन कर सकते हैं। उद्घाटन तिथि तय करने के लिए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री से
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल बजट से पहले कुछ अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ऊधमपुर-कटड़ा लाइन पर ट्रेन का संचालन शामिल है। मोदी 3 से 5 जुलाई के बीच किसी दिन इसका उद्घाटन कर सकते हैं। उद्घाटन तिथि तय करने के लिए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
जम्मू-कश्मीर की इस राष्ट्रीय परियोजना के चालू हो जाने से वैष्णो देवी के लिए दिल्ली से कटड़ा तक सीधे ट्रेन से जाना संभव हो जाएगा। अभी इस पूजास्थल तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जम्मू या ऊधमपुर उतरकर सड़क मार्ग से कटड़ा तक जाना पड़ता है क्योंकि अभी केवल ऊधमपुर तक रेल मार्ग चालू हुआ है।
इससे पहले ऊधमपुर से कटड़ा लाइन का उद्घाटन आम चुनाव से पहले जनवरी में होना तय हुआ था। लेकिन, जम्मू के होटल और ट्रैवल एजेंटों के दबाव में इसे टालना पड़ा था। रेलवे ने हालांकि उद्घाटन टलने की वजह संरक्षा आयुक्त की आपत्तियों को बताया था। होटल लॉबी का कहना था कि कटड़ा तक सीधे ट्रेन चलने से तीर्थयात्री जम्मू नहीं रुकेंगे जिससे उनका धंधा चौपट हो जाएगा।
इसलिए उन्हें अपना व्यवसाय कटड़ा शिफ्ट करने के लिए वक्त दिया जाए। तबसे पांच महीने बीत चुके हैं। सरकार बदलने के साथ होटल लॉबी का मन भी बदल चुका है। लिहाजा मनमोहन सिंह के बजाय मोदी को इस परियोजना के उद्घाटन का सौभाग्य मिल रहा है। उम्मीद है एक-दो दिन में तिथि का एलान हो जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रेल बजट से संबंधित मांगों के साथ गुरुवार को रेल मंत्री गौड़ा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। स्मृति ने जहां अमेठी में रेल सुविधाओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा, वहीं गुर्जर ने हरियाणा में फरीदाबाद समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने और रोड ओवरब्रिजों के निर्माण के लिए रेलवे से सहयोग मांगा। उन्होंने रेल बजट में हरियाणा को कुछ नई ट्रेनें देने का अनुरोध भी किया। नायडू तेलंगाना बनने के बाद रेल बजट में शेष आंध्र प्रदेश का विशेष ख्याल रखे जाने की गुहार लेकर रेल मंत्री से मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।