कटड़ा तक रेल सेवा शुरू करने की मंजूरी
माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु अब जल्द ही रेल मार्ग से यात्रा के आधार शिविर कटड़ा तक पहुंच पाएंगे। 25 किलोमीटर लंबे ऊधमपुर-कटड़ा रेल सेक्शन पर रेल यातायात शुरू करने के लिए फिरोजपुर डिवीजन ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस सेक्शन में चक रखवाल और कटड़ा दो स्टेशन होंगे।
जम्मू, [जागरण संवाददाता]। माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु अब जल्द ही रेल मार्ग से यात्रा के आधार शिविर कटड़ा तक पहुंच पाएंगे। 25 किलोमीटर लंबे ऊधमपुर-कटड़ा रेल सेक्शन पर रेल यातायात शुरू करने के लिए फिरोजपुर डिवीजन ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस सेक्शन में चक रखवाल और कटड़ा दो स्टेशन होंगे। अब केवल कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ कर इंस्पेक्शन का इंतजार है।
ऊधमपुर से कटड़ा खंड में निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी समय रेल यातायात शुरू हो सकता है, जिसके लिए वे तैयार रहें। जनरल श्रेणी में सफर करवाने वाले यात्रियों को ऊधमपुर से चक रखवाल तक 9.30 रुपये किराया चुकाना होगा, जबकि चक रखवाल से कटड़ा जाने के लिए 15.51 रुपये किराया तय किया गया है। ऊधमपुर से कटड़ा का कुल किराया 24.81 रुपये होगा। कटड़ा रेलवे सेक्शन में कुल 38 छोटे बड़े पुल हैं। 25 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में 10.9 किलोमीटर हिस्सा टनल में बना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।