जानिए पूर्व पीएम बाजपेयी का 3डी फार्मूला, जिसे पीएम मोदी करते हैं फॉलो
पीएम नरेंद्र मोदी ने जब 11वीं अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में अटल बिहारी के 3डी फार्मूले का जिक्र किया तो उपस्थित सभी केंद्रीय मंत्री अौर मुख्यमंत्री अवाक रह गए।
नई दिल्ली [संजीव तिवारी]। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भले ही खराब स्वास्थ के चलते सार्वजनिक जीवन से दूर हों लेकिन उनके समर्थक उनकी नीतियों का अनुसरण करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने सभी संबोधनों में अटल बिहारी बाजपेयी का जिक्र करना नहीं भूलते।
पूर्व पीएम अटल बिहारी के कुछ एेसे सिद्धांत हैं जिसे पीएम नरेंद्र मोदी अक्षरशः पालन करते हैं। 16 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने जब 11वीं अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में बाजपेयी के 3डी फार्मूले का जिक्र किया तो उपस्थित सभी केंद्रीय मंत्री अौर मुख्यमंत्री अवाक रह गए।
वाजपेयी जी ने कहा था “भारत जैसे लोकतंत्र में Debate,Deliberation,Discussion से ही नीतियां बन सकती हैं जो जमीनी सच्चाई का ध्यान रखती हों": PM
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2016
मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम बाजपेयी जी ने कहा था कि भारत जैसे लोकतंत्र में डीबेट(Debate), डेलीब्रेशन (Deliberation) अौर डिस्कशन(Discussion) से ही नीतियां बन सकती हैं जो जमीनी सच्चाई का ध्यान रखती हों। मतलब साफ है कि पीएम मोदी ने बाजपेयी जी का हवाला देते हुए संकेत दिया कि राज्य अौर केंद्र के बीच सामंजस्य केवल चर्चा, परिचर्चा अौर विचार-विमर्श से हो सकता है।
पूर्व पीएम के फार्मूले के अनुरुप ही पीएम मोदी ने अपने धुर विरोधी बिहार के सीएम नीतीश कुमार अौर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। किसी भी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले दोनों सीएम विकास के मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।