Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटिंग में गैरहाजिर रहे 20 सांसदों की पीएम ने लगाई क्‍लास

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2015 07:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान संसद से गैरहाजिर रहने वाले भाजपा सांसदों से प्रति सख्त रुख अपनाया है। आज दिल्‍ली में हुए भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सख्‍त हिदायत दी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान संसद से गैरहाजिर रहने वाले भाजपा सांसदों से प्रति सख्त रुख अपनाया है। आज दिल्ली में हुए भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सख्त हिदायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय दल की बैठक के दौरान संसदीय कार्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी 20 सांसदों के नाम लिए जो संसद में मतदान के दौरान गैरहाजिर थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को अपनी-अपनी जगह पर खड़े होने को कहा और फिर चेतानवी दी कि अागे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

    पीएम ने सभी सांसदों से कहा कि आप अपनी जगह पर खड़े हो जाएं ताकि सभी लोग आपको देख सकें। जानकारी के मुताबिक, गैरहाजिर रहने वाले सांसदों में वरुण गांधी, प्रीमत मुंडे, बाबुल सुप्रियो और पूनम महाजन के नाम भी शामिल हैं।

    मालूम हो, लोकसभा में 10 मार्च को भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक नौ अहम बदलाव के साथ ध्वनिमत से पारित हो गया। बिल पर सरकार ने अपने सहयोगियों को मना लिया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, राजद व बीजद ने विधेयक का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।

    पढ़ें - भूमि अधिग्रहण पर जदयू ने पूछे पांच सवाल

    पढ़ें - भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सोनिया के प्रदर्शन से बसपा ने किया किनारा