Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, बांग्लादेश के साथः पीएम मोदी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 05:59 PM (IST)

    पीएम मोदी ने हाल ही में ढाका में हुए हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए बांग्लादेश के साथ हमेशा खड़ा है।

    नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज पेट्रापोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता से शामिल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रापोल-बेनापोल दोनों देशों की सटी सीमा को पार करने के लिए है। इस एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन भारत-बांग्लादेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार के अनुसार, भारत-बांग्लादेश के बीच 50 फीसद से अधिक व्यापार पेट्रापोल से होकर गुजरता है। सरकार का दावा है कि 15,000 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का व्यापार पेट्रापोल के जरिए होता है, जो कि अन्य सभी भारतीय भूमि बंदरगाहों और भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों से अधिक है। लगभग 15 लाख लोग और 150,000 ट्रक हर साल इस देश की सीमा से पार होते हैं।

    Photos: PM मोदी ने शेख हसीना के साथ किया पेट्रापोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन

    पेट्रापोल का उद्देश्य सुरक्षा, सीमा शुल्क, आव्रजन मोर्चे पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए है। यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर दूसरी आईसीपी है। सरकार का कहना है कि यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह होगा।

    उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी बहुत बारीकी से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पेट्रापोल से भारत और बांग्लादेश के बीच अधिक आर्थिक एकीकरण और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

    वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में ढाका में हुए हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए बांग्लादेश के साथ हमेशा खड़ा है।

    केजरीवाल के फिर बिगड़े सुर - माल्या को छिप-छिप कर सपोर्ट कर रहे हैं मोदी

    पीएम मोदी को टॉप टेन क्रिमिनल बताने पर इलाहाबाद कोर्ट का गूगल को नोटिस