केजरीवाल के तीर - PM मोदी कर रहे हैं विजय माल्या का सपोर्ट
एक बार फिर केजरीवाल के सुर बिगड़ गए हैं। आखिर उन्होंने इस बार ऐसा क्या कहा कि उनकी बात पूरी भाजपा तिलमिला गई। पढ़ें खबर।

नई दिल्ली [जेएनएन]। एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के सुर बिगड़ गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी छिप-छिप कर शराब कारोबारी विजय माल्या का सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हो
विजय माल्या के देश छोड़कर जाने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, 'पहले तो मोदी सरकार ने विजय माल्या को देश छोड़ कर भागने दिया। अब दो लॉ अॉफिसर को विजय माल्या से मुलाकात करने के लिए लंदन भेजा गया है।' ट्वीट के अाखिर में केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा- 'क्यों'
Modi govt shud come clean. First Modi govt allowed Mallya to flee n now sending its law officer to meet him? Why? https://t.co/76FzupBdDS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2016
यहां पर बता दें कि ऐसी सूचना आ रही है कि केंद्र सरकार में नंबर दो लॉ अॉफिसर एसजी रंजीत कुमार ने लंदन जाकर विजय माल्या से मुलाकात की है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, 'मोदी जी, तोता और कौवा को एक ही काम'
इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पहले भी मोदी सरकार को घेर चुके हैं। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था 'बिना सबसे बड़े अधिकारी की इजाजत के माल्या को सीबीआइ कैसे देश से जाने दे देती।' उन्होंने, 'पीएम मोदी से इसका जवाब मांगा था। उन्होंने कहा था कि माल्या को आसानी से बाहर जाने दिया गया।'
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जब सीबीआइ सीधे पीएम को रिपोर्ट करती है तो माल्या को देश छोड़कर जाने की इजाजत कैसे मिल गई।
रुठे-रुठे केजरीवाल, मोदी के सामने भरी सभा में हुअा कई बार अपमान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।