Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुठे-रुठे केजरीवाल, मोदी के सामने भरी सभा में हुअा कई बार अपमान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 09:56 AM (IST)

    दिल्‍ली की एक भरी सभा में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अपमान हुआ। इस सभा में एक बार नहीं बल्कि उनका कई बार अपमान हुआ। खास बात यह है कि इस सभा में मोदी जी भी मौजूद थे।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौका मिलने पर हमला करने से नहीं चूकने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब नया सनसनीखेज आरोप लगाया है। आप सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई अंतरराज्य परिषद की बैठक में उनका मोबाइल फोन बाहर रखवा लिया गया था, जबकि अन्य मुख्यमंत्रियों के मोबाइल जमा नहीं कराए गए थे। खास बात यह है कि इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 10 साल के अंतराल पर यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई को नई दिल्ली में हुई थी। इसमें तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे।

    केजरीवाल का ट्वीट बम- 'BJP में घुटन महसूस कर रहे हैं ईमानदार नेता'

    केजरीवाल का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके साथ कुछ चिह्नित मुख्यमंत्रियों से फोन बाहर रखने को कहा गया। विरोध करने पर ममता को फोन को साथ ने जाने दिया गया। लेकिन यह इजाजत उन्हें नहीं दी गई ।

    एक पुस्तक विमोचन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे भाषण के दौरान कई बार टोका-टाकी की गई। अगर विपक्ष की आवाज सुननी ही नहीं थी, तो मोदी जी काे हमें बुलाना ही नहीं चाहिए था।

    BJP में खलबली, सिद्धू के बाद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम भी बगावत के मूड में