Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का ट्वीट बम- 'BJP में घुटन महसूस कर रहे हैं ईमानदार नेता'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 07:36 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे को आम आदमी पार्टी (AAP) भी भुनाने में जुट गई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे को पार्टी से उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। अब इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी (AAP) भी भुनाने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इशारों में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, 'अच्छे और ईमानदारी लोग भारतीय जनता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।'

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा है, 'भाजपा में ईमानदार लोगों के घुटन की वजह टॉप लीडरशिप है, जो तानाशाह की तरह पेश आ रही है।'

    AAP ने बाजी मारी, पंजाब चुनाव से पहले BJP में लगाई तगड़ी सेंध

    यहां पर बता दें कि इससे पहले कल केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को ‘सैल्यूट’ किया था।नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद पंजाब के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी राजनीति गरमा गई है। भाजपा के लिए जहां इसे झटका कहा जा रहा है वहीं ‘आप’ इसे अच्छा अवसर मान रही है।