पं.बगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- TMC मतलब टेरर, मौत और करप्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस और वाम दलों की जमकर बखिया उधेड़ी। तीखे हमले किए।
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस और वाम दलों की जमकर बखिया उधेड़ी। तीखे हमले किए। कहा-'मां, मानुष और मांटी की दुहाई देकर सत्ता में आई टीएमसी (तृण मूल कांग्रेस) टेरर यानी आतंक, मौत और करप्शन यानी भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है।
दूसरी ओर राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस वाम दलों के कदमों में बिछ गई है।' प्रधानमंत्री ने अलीपुर दुआर, सिलीगुड़ी और के आसनसोल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। कहा-'दीदी को राज्य की जनता की चिंता नहीं है। इनकी सरकार की कंपनियों से साठगांठ है। लेफ्ट के शासन का अंत होने के बाद लोगों को ममता सरकार से काफी उम्मीदें थी लेकिन दीदी ने लेफ्ट के ही काम को आगे बढ़ाने का काम किया। लेफ्ट और ममता सरकार में ब्लेम गेम जारी है।
पढ़ेंः भाजपा लेगी बंगाल में बदलाव की गारंटी : राजनाथ
लेफ्ट वाले कहते हैं कि आपके राज में इतने बलात्कार हुए तो दीदी कहती हैं आपसे समय में इतने हुए. लेफ्ट वाले कहते हैं कि आपके समय में इतने भ्रष्टाचार हुए तो दीदी कहती हैं कि आपके समय में इतने हुए. दोनों ही पार्टियों को केवल अपनी चिंता है जनता की नहीं। बंगाल में बम और बंदूक का दौर चल रहा है। इन दोनों को ही माताओं और बहनों की चिंता नहीं। ये लोग मात्र ब्लेम गेम में व्यस्त है। बंगाल की जनता को बम पिस्तौल के जंजाल से निकालने की चिंता किसी को नहीं है।
सोनिया का आशीर्वाद लेने दिल्ली जाती हैं ममता
ममता पर सूबे के विकास को तवज्जो न देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा-केंद्र द्वारा बुलाए गए राज्यों की बैठक में दीदी आती नहीं है। जिस बैठक में राज्य अपनी बात रख सकता है, उस बैठक से दूरी बनातीं हैं। इससे राज्य को नुकसान होता है। इस तरह की बैठक में आकर वह राज्य की चर्चा करतीं और केंद्र सरकार उनकी मदद करती। लेकिन उनको मोदी से दुश्मनी है। वह कहतीं हैं कि मैं मोदी की बैठक में नहीं जाऊंगी। लेकिन वह जब भी दिल्ली जाती हैं, सोनियाजी से मिलतीं हैं। वे सोनिया जी का आशीर्वाद लेतीं हैं और बगल में खड़े होकर हंसते हुए फोटो खिचवातीं हैं।
इन पर भरोसा हो कैसे
बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों में गठजोड़ पर हैरत जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि केरल में कांग्रेस वाम पंथियों के खिलाफ लड़ रही है। लेकिन बंगाल में उनके ही कदमों में बिछी पड़ी है। अगर सिद्धांतों में फर्क है तो दोनों जगह होना चाहिए। ऐसी पार्टियों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।
पढ़ेंः आतंकियों-घुसपैठियों की मौसी हैं ममता : कैलाश
आतंक फैला रहीं ममता
मोदी ने ममता बनर्जी पर भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आतंक फैलाने का आरोप लगाया। भवानीपुर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस भाजपा के प्रत्याशी हैं। बोस को चुनाव कार्यालय खोलने के लिए कोई जगह देने को तैयार नहीं है। क्या यह लोकतंत्र है?
एक्ट ऑफ फ्राड
प्रधानमंत्री ने कोलकाता के हालिया हादसे को लेकर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोलकाता में एक ब्रिज गिर गया। वहां पहुंचते ही दीदी ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट तो लेफ्ट वालों ने दिया। कोलकाता हादसा एक्ट ऑफ गॉड नहीं बल्कि एक्ट ऑफ फ्रॉड था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।