आतंकियों-घुसपैठियों की मौसी हैं ममता : कैलाश
कैलाश विजयर्गीय ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी नहीं, बल्कि आतंकवादी-बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौसी हैं..
जागरण संवाददाता , खडग़पुर (प.मेदिनीपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय सह पार्टी के प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश विजयर्गीय ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी नहीं, बल्कि आतंकवादी-बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौसी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बुधवार को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खडग़पुर पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है।
विजयवर्गीय ने टीएमसी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुझे यह भी मालूम हुआ कि इस धंधे से जुड़े शत-प्रतिशत लोग तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रहा विधानसभा चुनाव राज्य की भाग्य रेखा तय करेगा। चुनाव में भाजपा दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी और राज्य में पार्टी की सरकार बन जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे लेकिन देश विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यादवपुर विश्वविद्यालय में लगे देश विरोधी नारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थकों को इसे चुनौती के तौर पर लेना चाहिए कि आखिर उन लोगों की हिम्मत कैसे हुई। यदि भारत माता की जय कहने में कुछ लोगों के पेट में दर्द होता है तो इस दर्द का इलाज भी जरूरी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा की सरकार बनना ही इस बीमारी का इलाज है। कोलकाता फ्लाईओवर हादसे को उन्होंने भ्रष्टाचार का पुल गिरना करार देते हुए कहा कि सारधा से नारदा तक टीएमसी नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं, लेकिन कोई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई से नारदा ङ्क्षस्टग ऑपरेशन को भी जोड़ कर जांच करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।