21वीं शताब्दी में ज्ञान की शक्ति करेगी विश्व का नेतृत्वः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू पहुंचे, जहां उन्होंने कटड़ा के ककरियाल में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। ...और पढ़ें

जम्मू (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह ज्ञान की शताब्दी है और भारत, विश्व को एक नई राह दिखा रहा है। भारत के पास ज्ञान की कोई कमी नहीं है। 21वीं शताब्दी में ज्ञान की शक्ति ही विश्व का नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है। वह श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि उनके जीवन का एक पड़ाव खत्म हुआ है। अब नया शुरू हो रहा है। कई विद्यार्थियों जिन्हें अपना लक्ष्य पता है, उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि मां बाप को संतान को जन्म देने से जितनी खुशी है, उससे अधिक खुशी यह पल देते हैं। जन्म से ज्यादा आपके जीवन की खुशी मां बाप को ज्यादा देती है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आप पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है।
आपकी शिक्षा में गरीबों का वास
प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करें। विद्यार्थियों को सपने देखने चाहिए। उन्हें यह समझना होगा कि आप करोड़ों में से एक विद्यार्थी नहीं हो। आप उस विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हो, जिसमें गरीब लोगों का भी योगदान है। इसमें भारत के कई कोनों के गरीब लोगों ने योगदान दिया है। ऐसे लोगों के योगदान से जब कोई यूनिवर्सिटी चलती हो, यह अपने आप में अजूबा है। आपको अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा कि जब भी कोई गरीब जीवन में कहीं भी मिले तो उसकी यह सोच कर मदद करना कि उसके योगदान से ही मैं विश्वविद्यालय में पढ़ पाया हूं। उन्होंने विद्यार्थियों को एक बार फिर से सबका विकास, सबका साथ का मूलमंत्र भी दिया।
गुरुकुल से विश्व तक विस्तार
प्रधानमंत्री ने कहा दीक्षांत समारोह का अपना इतिहास रहा है। भारत में यह परंपरा हजारों वर्ष से बनी हुई है। यह समारोह शिक्षा समारोह नहीं है। इसीलिए मुझे शिक्षा देने का हक नहीं है। जो आपने शिक्षा हासिल की है, उसे दीक्षा के रूप में समाज को अर्पित करने का समय है। उन्होंने कहा कि हमने गुरूकुल से विश्वकुल तक अपना विस्तार किया है।
भारत ने अपने पहले ही मिशन में मार्स स्टेशन में जाने में सफल रहा लेकिन अन्य कई देश कई बार विफल हुए। मार्स मिशन में भारत का खर्चा भी एक किलोमीटर में सात रुपये से कम है। एक बालीवुड की फिल्म बनाने में जितना खर्च आता है, उससे भी कम खर्च इस मिशन में आया है।
देश के हर नौजवान का सपना बन सकता है देश के विकास का कारण
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को करदाताओं के पैसे से वित्त पोषित किया जाता है लेकिन इस विश्वविद्यालय को गरीब द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। अगर आप टीचर बन जाएंगे और कोई स्टूडेंट ऐसा सवाल पूछ लेगा और आपका बाल नोच लेगा तो आपको ये क्लासरूम याद आयेगा, कि टीचर ने जब बताया था तो मैं पीछे बैठ कर मजाक कर रहा था। उन्होंने कहा कि देश के हर नौजवान का सपना इस देश के विकास का कारण बन सकता है।
दीपा की सराहना
प्रधानमंत्री ने कहा जिस देश में टैलेंट हो, उसे सपने देखने का हक है। विश्व को कुछ देने का भी हक है। कर्तव्य को पूरा करने का सामर्थ्य भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप माता वैष्णो देवी के चरणों से दीक्षा शिक्षा प्राप्त कर जा रहे हैं। यह गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने बेटियों की प्रशंसा करते हुए मजाक भरे लहजे में कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में पुरुष आरक्षण की मांग करें। जिस प्रकार से बेटियां हर जगह आगे आ रही है। उन्होंने पहली बार ओलपिंक में जिम्नास्ट में क्वालीफाई करने वाली बेटी दीपा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद केवल संकल्प के कारण ही वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा इस सभागार में मिनी हिंदोस्तान नजर आ रहा है। मिनी हिंदोस्तान अपने सपने संजो रहा है। यह सबके लिए हर्ष की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों विशेषकर बेटियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियों की पढ़ाई के योगदान में मां की भूमिका सबसे अधिक होती है। उन्होंने सभी माताओं का भी आभार जताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

इससे पहले, अपने करीब चार घंटे के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आज सुबह जम्मू के तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचें, जहां राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री व ऊधमपुर-डोडा के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह कटड़ा में कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।
देखें तस्वीरें- कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू में पीएम मोदी
पढ़ेंः राष्ट्रीय कृषि मंडी से होगा क्रांतिकारी बदलाव : पीएम
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोमवार को प्रधानमंत्री दौरे को लेकर हुई रिहर्सल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कटड़ा में डेरा डाले एसपीजी की टीम की कमान संभाल रहे डीआइजी एमवी गुप्ता, एआइजी सीएमएस रावत ने सुरक्षा की समीक्षा की। वहीं जम्मू में एआइजी एवीएस कल्हर ने सुरक्षा संबंधी रिहर्सल की देखरेख की। पीएम दौरे को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप व राज्य पुलिस के विशेष दस्ते सुरक्षा के पहले घेर में होंगे। दूसरा घेरा अर्द्धसैनिक बलों का रहेगा, जबकि तीसरे घेरे में सेना ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी इलाकों में घेरा डाला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।