इस टोल फ्री नंबर पर मोदी संग करें अपने ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम में आपके विचार जानने के लिए एक फोरम मंच के साथ टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आगामी 24 अप्रैल 2016 को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न मुद्दों और विषयों पर अपने विचार आपके साथ शेयर करेंगे। आपके विचार जानने के लिए एक फोरम मंच के साथ टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है। यहां आप सभी अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं।
'मन की बात' के जरिए पीएम ने दी टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं
हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री आपके टॉपिक और आइडियाज को सुनना चाहते हैं ताकि उसपर बोल सकें। इसलिए इस बार उनके लिए तय करें अपने मन की बात और बताएं उन्हें।
'मन की बात' में PM ने बच्चों से कहा,मेरी भी है परीक्षा; हम होंगे सफल
अपने विचारों को शेयर करने के लिए इस फोरम मंच का उपयोग करें या फिर टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर डायल कर हिंदी या अंग्रेजी में मैसेज रिकार्ड कर दें। इनमें से कुछ रिकार्डेड मैसेजस को कार्यक्रम के दौरान ब्रॉडकास्ट भी किया जाएगा।
'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।