चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, NSG और आतंकवाद पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज द्विपक्षीय मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच एनएसजी और आतंकवाद के मुद्दे पर अहम बातचीत हुई।
पणजी, (जेएनएन)। गोवा की राजधानी पणजी में ब्रिक्स सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गोवा पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बातया कि 'द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीन ने ब्रिक्स को मज़बूत करने में काफी काम किया।'
भारत और चीन में आतंकवाद को लेकर भी चर्चा हुई। इस वार्ता में दोनों देशों ने आतंकवाद को एक महत्वपूर्ण मुद्दा माना। मोदी ने कहा कि आज कोई भी देश आतंकवाद के खतरे से बचा नहीं है। भारत और चीन को आतंकवाद रोधी कदमों को और मजबूत करना होगा। साथ ही चीन के साथ NSG के मुद्दे पर भी अहम बातचीत हुई। मोदी ने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर भी जिनपिंग से बातचीत की। विकास स्वरूप ने बताया कि आतंकी मसूद अजहर को लेकर भी दोनों देशों में बातचीत हुई। और इस मुद्दे पर आगे भी बातचीत जारी रहेगी।
भारत-रूस में 16 अहम समझौते
इससे पहले आज भारत और रूस के बीच करीब 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें रक्षा सौदों से जुड़े अहम करार भी शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद इन सभी समझौतों पर अंतिम मुहर लग गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।