BRICS : भारत और रूस में अत्याधुनिक S-400 मिसाइल समेत हुए 16 करार
भारत और रूस के बीच आज 16 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें रक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में हुए समझौते भी शामिल हैं। इस मौके पर पीएम माेदी ने रूस को पुराना घनिष्ठ मित्र बताया।
गोवा (एएनआई)। गोवा में आज से शुरू होने वाले ब्रिक्स समिट से पहले भारत और रूस के बीच करीब 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें रक्षा सौदों से जुड़े अहम करार भी शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद इन सभी समझौतों पर अंतिम मुहर लग गई।
एयर डिफेंस सिस्टम डील
इस मौके पर रूस और भारत के बीच अत्याधुनिक लॉंग रेंज एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर भी करार हुआ। वहीं कोमोव हेलीकॉप्टर को लेकर भी दोनों देशों में करार हुआ है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच गैस पाइपलाइन, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी, शिक्षा, रेल की स्पीड बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
कई अहम करार
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत और अंत रूसी भाषा में की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस आपसी सहयोग को नए युग में ले जाने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश जहां रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे वहीं रूस भारत को मेक इन इंडिया में मदद करने पर सहमत हुआ है। भारत-रूस के संबंधों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रूस भारत का पुराना सहयोगी है और एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है. भारत इस महत्व को जानता है।
ब्रिक्स से पहले 'शी' का विरोध, तिब्बतियों ने लगाए 'चाइना आउट' के नारे
आतंकवाद पर समर्थन के लिए रूस का 'थैंक्स'
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद पर मिले समर्थन के लिए भी रूस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत और रूस आतंकवाद के वैश्विक खतरे का मुकाबला मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और रूस ब्रिक्स समेत तमाम मंचों पर मिलकर काम कर रहे हैं और तमाम वैश्विक मंचों पर वैश्विक मसलों के समाधान के लिए मिलजुलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस तमाम क्षेत्रों में क्षमतावान हैं और अगर मिलकर काम करते हैं तो न केवल दोनों देशों के लोगों को जीवन बेहतर होगा बल्कि दुनिया में भी बड़े बदलाव का कारण बनेगा।
भारत और रूस के बीच हुए अहम करार
- भारत और रूस के बीच एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे से सम्बन्धित कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर।
- भारत और रूस ने Ka-226T हेलिकॉप्टर्स के जॉइंट प्रॉडक्शन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- भारत और रूस के बीच हुए गैस पाइप लाइन को लेकर महत्वपूर्ण समझौते हुए।
- दोनों देशों के बीच हरियाणा में स्मार्ट सिटी और जहाज निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर।
- भारत और रूस के बीच एनर्जी से सम्बन्धित अहम समझौतों पर हस्तारक्षर हुए।
- आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी और ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक सिस्टम विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
- संयुक्त पोत- निर्माण पर समझौता हुआ।
- भारतीय और रूसी रेलवे के बीच समझौता
- 226 कमोव हेलीकॉप्टर के लिए शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर।
- रूसी अंतरिक्ष एजेंसी और इसरो के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता।
पाकिस्तान में सेना की नहीं रही कभी कोई जवाबदेही: पाक मीडिया
BRICS Live: भारत और रूस के बीच रक्षा सौदों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता शुरू
भारत के दुश्मन हो जाएं सावधान, किसी को नहीं छोड़ेगी ये मिसाइल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।