Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिक्‍स से पहले 'शी' का विरोध, तिब्‍बतियों ने लगाए 'चाइना आउट' के नारे

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 01:16 PM (IST)

    गोवा में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए गोवा पहुंचे चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का तिब्‍बतियों ने जबरदस्‍त विरोध किया है। उन्‍होंने चाइना आउट के भी नारे लगाए हैं।

    गोवा (एएनआई)। गोवा में अाज से शुरू हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले तिब्बत पर अवैध कब्जे को लेकर चीन का विरोध शुरू हो गया है। गोवा के मार्गो में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आगमन का भी इन लोगों ने विरोध किया है। इसमें शामिल लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने फ्री तिब्बत लिखी तख्तियां और पोस्टर भी ले रखे थे। पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों काेे हिरासत में लिया है। इन लोगों ने राष्ट्रपति शी के खिलाफ 'चाइना आउट' के भी नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कल भी दिल्ली स्थित चीन के दूतावास पर काफी संख्या में तिब्बतवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। यह लोग तिब्बत पर चीन के अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी विरोध किया था। पुलिस को इन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था।

    पाकिस्तान में सेना की नहीं रही कभी कोई जवाबदेही: पाक मीडिया

    BRICS Live: भारत और रूस के बीच रक्षा सौदों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता शुरू

    भारत के दुश्मन हो जाएं सावधान, किसी को नहीं छोड़ेगी ये मिसाइल

    comedy show banner