Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए देश तैयार: मोदी

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jan 2015 06:35 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आम लोग अब इस बात को महसूस करने लगे हैं कि देश उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए तैयार हो चुका है। बुधवार रात अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आम लोग अब इस बात को महसूस करने लगे हैं कि देश उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए तैयार हो चुका है।

    बुधवार रात अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश का माहौल अब उम्मीद और आत्मविश्वास से लबरेज है। उम्मीद और आत्मविश्वास का यह पुल हमारे लिए एक अवसर के समान है। भविष्य में इसके अच्छे नतीजे आएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी की अपने भविष्य के प्रति और दुनिया की भारत के प्रति उम्मीद बढ़ी है। हालांकि मोदी ने आगाह करते हुए कहा कि इससे हमें सावधान भी रहना होगा, क्योंकि लोगों की बढ़ी हुई आकांक्षाओं से हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

    पढ़ेंः भारतवंशियों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा

    नोट ही नहीं, वोट भी लाए हैं प्रवासी

    comedy show banner
    comedy show banner