Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विपक्ष पर पलटवार को सरकार तैयार, मोदी लेंगे क्‍लास

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 01:34 PM (IST)

    बजट सत्र का दूसरा भाग काफी हंगामे के साथ सोमवार को शुरू हुआ। कांग्रेस पहले से ज्‍यादा आक्रामक नजर आई। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण अध्‍यादेश पर रस्‍साकशी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। बजट सत्र का दूसरा भाग काफी हंगामे के साथ सोमवार को शुरू हुआ। कांग्रेस पहले से ज्यादा आक्रामक नजर आई। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर रस्साकशी संसद से साइट तक मंगलवार को भी जारी रही। इस बीच विपक्ष पर पलटवार करने और सरकार की मजबूत स्थिति पेश करने के लिए पीएम मोदी अपने मंत्रियों और सांसदों की क्लास लेंगे। प्रधानंमंत्री दोपहर बाद दो बजे बैठक करेंगे।

    सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री असल मुद्दों पर अपनी बात रखने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। यही नहीं बताया विवाद से बचने की नसीहत पर भी जोर होगा। गिरिराज सिंह के बयान के मसले पर किरकिरी झेलने के बाद प्रधानमंत्री दुबारा ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गिरिराज सिंह को कथित तौर पर कड़ी डांट भी लगाई है।

    राहुल के नए 'अवतार' के बाद जहां कांग्रेस जोश से लबरेज नजर आ रही है। वहीं, भाजपा भी विपक्ष के हमले का जोरदार जवाब देने के मूड में आ गई है।

    छा गए राहुल बाबा, लाल के नए अवतार से मां इंप्रेस!

    सत्र शुरू होने से पहले, सोमवार को ही कांग्रेस ने यह साफ कर दिया था कि भूमि अधिग्रहण के मामले में वह सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ेगी और सरकार ने भी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश सदन में पेशकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। यही नहीं भाजपा की ओर से सोशल मीडिया के जरिए भूमि अधिग्रहण बिल के लिए जागरूकता का अभियान भी सोमवार को शुरू किया गया।

    जिसमें लोगों तक अलग-अलग माध्यमों से सरकार के पक्ष को साधते हुए बिल के बारे में लिखे गए लेख को पहुंचाया जा रहा था। इस बीच मंगलवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की तीखी बयानबाजी शुरू हो गई। दोनों ओर से काफी व्यंगात्मक टिप्पणी की जा रही थी।

    संसद सत्र से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

    इससे पहले सोमवार को बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरूआत काफी शोर-शराबे के साथ हुई। कांग्रेस की ओर से शुरूआत में ही भाजपा पर जोरदार हमला बोला गया। इसमें भाजपा के मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान की निंदा की गई जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी पर कथित रंगभेदी टिप्पणी की थी। गिरिराज सिंह को माफी भी मांगनी पड़ गई। इसके बाद राहुल गांधी अपने भाषण में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आए। अब ऐसे में देखना यह होगा कि आक्रमण के मूड में नजर आ रही कांग्रेस का सामना मोदी सरकार सदन में कैसे करती है।