Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छा गए राहुल बाबा, लाल के नए अवतार से मां इंप्रेस!

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 08:31 AM (IST)

    राहुल तकरबीन 15 मिनट के अपने भाषण में किसानों के हित की बात करते रहे। जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ सोशल साइट्स पर इसे मजाक का विषय बना दिया गया। ट्विटर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। 56 दिनों के कथित अज्ञातवास से लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बजट सत्र के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। भूमि अधिग्रहण बिल की खिलाफत में राहुल ने मोदी सरकार को हर तरफ से घेरा।

    राहुल तकरबीन 15 मिनट के अपने भाषण में किसानों के हित की बात करते रहे। जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ सोशल साइट्स पर इसे मजाक का विषय बना दिया गया। ट्विटर पर सुबह से ही ''राहुल रोर'' ट्रेंड छाया हुआ है।

    इस ट्रेंड के जरिए कांग्रेस के समर्थक राहुल की तारीफ कर रहे हैं तो, भाजपा समर्थक राहुल के भाषण पर तरह-तरह के व्यंग कस रहे हैं। राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि भाजपा सूट-बूट वालों की सरकार है... राहुल के इस कथन पर भी लोगों की अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

    कांग्रेस विरोधियों ने राहुल के सूट-बूट वाले बयान पर टि्वटर पर रॉबर्ट वाड्रा और नेहरू जी कि सूट पहने हुए ली गई तस्वीर अपलोड कर कहा है कि कांग्रेस है सूट-बूट वाली सरकार। इतना ही नहीं जब सोनिया गांधी ने राहुल के भाषण की तारीफ की तो इसे भी मजाक का विषय बना दिया गया।

    ट्विटर पर यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में राहुल के भाषण पर रोचक ट्वीट किए हैं। किसी ने उनकी 56 दिन की छुट्टी पर तो किसी ने उनके भाषण पर व्यंग कसा है।