Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलानीस्वामी कल साबित करेंगे बहुमत, पन्नीरसेलवम गुट ने की गुप्त मतदान की मांग

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 07:59 PM (IST)

    शुक्रवार की सुबह पन्नीरसेल्वम के निवास पर अन्नाद्रमुक नेताओं के नेताओं से व्यस्त विचार-विमर्श किया गया, जिसके बाद सचिवालय में अध्यक्ष से मुलाकात की गई और शनिवार को गुप्त मतदान की मांग की।

    पलानीस्वामी कल साबित करेंगे बहुमत, पन्नीरसेलवम गुट ने की गुप्त मतदान की मांग

    चेन्नई, आइएएनएस। तमिलनाडु के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम खेमे ने शनिवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतपत्र के जरिये मतदान कराने की मांग की है। शुक्रवार सुबह पन्नीरसेल्वम के आवास पर लंबे विचार-विमर्श के बाद अन्नाद्रमुक के कुछ नेताओं ने इसके लिए सचिवालय जाकर विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए पन्नीरसेल्वम खेमे के विधायक एस सेम्मलाई ने कहा कि हम शक्ति परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी को राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। लेकिन, उन्होंने शपथ लेने के दो दिन बाद ही सदन में बहुमत साबित करने का फैसला किया। इस बीच, विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक एक दिन पहले पलानीस्वामी को झटका लगा है। राज्य के पूर्व डीजीपी और अन्नाद्रमुक के विधायक आर नटराज ने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ वोट डालने का एलान किया है। उनके इस तरह पाला बदलने से पन्नीरसेल्वम गुट को एक और विधायक का समर्थन हासिल हो गया है। अब तक वे पलानीस्वामी के खेमे में थे।

    यह भी पढ़ें: अल्ताफ बुखारी महबूबा मंत्रिमंडल में शामिल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    शशिकला, पलानीस्वामी को निकालापन्नीरसेल्वम खेमे ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और अन्य नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी के पूर्व प्रेजिडियम चेयरमैन ई मधुसूदनन ने शुक्रवार को इन नेताओं को निष्कासित करने का फरमान जारी किया। एक सप्ताह पहले शशिकला ने मधुसूदनन को पार्टी से निकाल दिया था।

    यह है विधानसभा का गणित

    कुल सदस्य : 234
    अन्नाद्रमुक : 134
    द्रमुक : 89
    कांग्रेस : 8
    मुस्लिम लीग : 1
    रिक्त : 1

    पलानीस्वामी 124 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं।
    -पन्नीरसेल्वम खेमे के पास 11 विधायकों का समर्थन है।

    यह भी पढ़ें: जानिए...कहां से शुरू हुआ था भारत के रॉकेट सपनों का अरमान

    स्टालिन की पलानीस्वामी को सलाह, मुझ पर मत हंसिएगाद्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को सलाह दी कि मुझ पर कभी मत हंसिएगा। उल्लेखनीय है कि शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को हटाने के कारणों में उनका स्टालिन पर हंसना भी बताया था। इस पर पन्नीरसेल्वम का कहना था कि दूसरे आदमी पर हंसना ऐसा गुण है, जो इंसानों को जानवरों से अलग करता है।