Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्ताफ बुखारी महबूबा मंत्रिमंडल में शामिल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 02:04 PM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंत्रीमंडल का विस्‍तार किया और मंत्रिमंडल में अल्‍ताफ बुखारी को शामिल कर लिया।

    अल्ताफ बुखारी महबूबा मंत्रिमंडल में शामिल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    जम्मू (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर शुक्रवार को पीडीपी के अमीराकदल से विधायक अल्ताफ बुखारी को भाजपा-पीडीपी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया।

    राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में अल्ताफ बुखारी को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह भी मौजूद थे। बुखारी मुफ्ती मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे लेकिन उन्हें महबूबा सरकार में शामिल नही किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह से मिलीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

    बुखारी के मंत्री बनते ही राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 24 हो गई है। मंत्रिमंडल में 25 मंत्री से ज्यादा नही बन सकते हैं। पीडीपी के कोटे से कैबिनेट में अभी एक राज्यमंत्री की जगह अभी बाकी है। महबूबा सरकार ने गत वर्ष 4 अप्रैल को शपथ ली थी।

    23 सदस्यीय मंत्रिमंडल में महबूबा समेत समेत 17 कैबिनेट व 6 राज्यमंत्री बने थे। इनमें पीडीपी के 9 व भाजपा के 8 कैबिनेट मंत्री थे। अब पीडीपी के कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 हो गई है। बुखारी, मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली भाजपा-पीडीपी सरकार में सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री थी। मुफ्ती के निधन के बाद 4 अप्रैल 2016 को बनी महबूबा सरकार में बुखारी को शामिल नहीं किया गया था। उनके साथ पीडीपी के कैबिनेट मंत्री जावेद मुस्तफा मीर व राज्यमंत्री अब्दुल मजीद पाडर, अशरफ मीर को भी ड्राप किया गया था।

    यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर उलझी भाजपा व पीडीपी