Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को दिया ऑफर तो सजा में मिले दस जूते और पांच लाठी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 03:09 PM (IST)

    सुरा शौकीनों के सिर पर शराब का ऐसा जादू चढ़ा कि वे पड़ोस की महिला को तीन सौ रुपये का ऑफर कर बैठे। महिला ने पति से शिकायत की तो पंचायत बैठ गई और वहां तीनों को दस-दस जूते व पांच-पांच लाठियां मारने की सजा दी गई।

    सहारनपुर। सुरा शौकीनों के सिर पर शराब का ऐसा जादू चढ़ा कि वे पड़ोस की महिला को तीन सौ रुपये का ऑफर कर बैठे। महिला ने पति से शिकायत की तो पंचायत बैठ गई और वहां तीनों को दस-दस जूते व पांच-पांच लाठियां मारने की सजा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी कस्बे में तीन अधेड़ उम्र के लोगों ने पहले शराब का सेवन किया। जब शराब चढ़ गई तो पड़ोसी के घर में घुसे और उसकी पत्‍‌नी को 300 रुपये का ऑफर कर दिया। महिला ने विरोध किया तो तीनों वहीं पर 300 रुपये छोड़कर चले गए। महिला ने घर पहुंचने पर पति को बताया। इस मामले में गांव में पंचायत हुई। पंचायत में तीनों को बुलाया गया। तीनों आरोपियों ने अपने गुनाह की माफी मांगी। इसके बाद तीनों को बेटियां होने के बावजूद इस तरह का कृत्य करने पर लानत-मलानत दी। इसके बाद पंचों के फैसले पर तीनों को दस-दस जूते व पांच-पांच लाठियां मारने की सजा दी गई। साथ ही एक सप्ताह तक गांव में शक्ल न दिखाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने इस मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है।

    पढ़ें: मेरठ में डाक्टरों की गुंडागर्दी

    पढ़ें: हिंदू महापंचायत की तैयारियों में बैठकों का दौर