Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में डाक्टरों की गुंडागर्दी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 03:03 PM (IST)

    मेरठ मेडिकल कालेज में मरीजों के लिए भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों का भयावह चेहरा कल देर रात नजर आया। जूनियर डाक्टरों ने तीमारदारों की पिटाई की। घटना का सच मीडियाकर्मी ने कैमरे में कैद किया तो डाक्टरों ने उस मीडियाकर्मी का कैमरा छीनकर तोड़ दिया और उसकी पिटाई की। पुलिसकर्मी व दरोगा बीच में आए तो उन्ह

    लखनऊ। मेरठ मेडिकल कालेज में मरीजों के लिए भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों का भयावह चेहरा कल देर रात नजर आया। जूनियर डाक्टरों ने तीमारदारों की पिटाई की। घटना का सच मीडियाकर्मी ने कैमरे में कैद किया तो डाक्टरों ने उस मीडियाकर्मी का कैमरा छीनकर तोड़ दिया और उसकी पिटाई की। पुलिसकर्मी व दरोगा बीच में आए तो उन्हें भी पीटा गया। बाद में जो भी मीडियाकर्मी सामने आया उसके वाहन में तोडफ़ोड़ की गई,पीटा गया। पत्रकारों ने दोषी जूनियर डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर लिसाड़ी गेट व मेडिकल कालेज के सामने जाम भी लगाया। देर रात मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : ये इंस्पेक्टर साहब कप्तान की भी नहीं मानते

    कल देर रात मीडियाकर्मी विवेक मेडिकल अस्पताल की कवरेज करने पहुंचे तो पार्किंग में कुछ जूनियर डाक्टर मरीजों के तीमारदारों के साथ मारपीट कर रहे थे। विवेक ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। जूनियर डाक्टर उस पर टूट पड़े और उसका कैमरा छीनकर उसके साथ मारपीट की। बाइक में तोड़फोड़ की। दरोगा सतीश व फैंटम पुलिसकर्मी महेश ने हस्तक्षेप किया तो डाक्टरों ने उनसे साथ भी मारपीट की। इसी दौरान एसओ मेडिकल संजीव यादव मौके पर आए तो उन्हीं के समक्ष जूनियर डाक्टरों ने विवेक की सूचना पर वहां आए मीडिया कर्मी स्वामी, राहुल राणा के साथ मारपीट की। मेडिकल कालेज में बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में डाक्टर गेट पर आ गए और पुलिस को अंदर नहीं घुसने दिया। दूसरी ओर मीडिया कर्मियों ने घटना के विरोध में जाम लगाया।

    एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग ने पत्रकारों से बातचीत की तो उन्होंने दोषी डाक्टरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसपी देहात मेडिकल थाने में पहुंचे,लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बाद में पत्रकारों ने पुन: तेजगढ़ी चौराहे पर जाम लगाया तो एडीएम सिटी सतीश दुबे व एसपी सिटी मौके पर आए। उन्होंने जब कठोर कार्रवाई का भरोसा नहीं दिया तो पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की। मेडिकल अस्पताल के सीएमएस डाक्टर सुभाष सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी। कुछ तीमारदार जूनियर डाक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। बहरहाल, पूरे प्रकरण की जानकारी शासन को दी गई है।