हिंदू महापंचायत की तैयारियों में बैठकों का दौर
अंबेडकरनगर : टांडा कस्बे में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित होने वाली हिंदू महापंचायत की विश्व हिंदू महासंघ व हिंदू युवा वाहिनी ने तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की बैठकों का दौर जारी हो चुका है।
कटेहरी विकास खंड के खेंवार में तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए हियुवा जिलाध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने कहा कि हिंदू समाज अपने हक की लड़ाई के लिए स्वयं आगे आए। उन्होंने प्रशासन के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि घटना में रामबाबू गुप्त व राममोहन गुप्त हत्याकांड में अभी तक सपा विधायक की गिरफ्तारी न होना मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का ज्वलंत उदाहरण है। इस मौके पर सत्येंद्र वर्मा, रामचंदर मिश्र, विकास मिश्र, विशाल उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद मिश्र, आशीष सिंह, वंशराज यादव, देवानंद मिश्र, हनुमान प्रसाद समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने हियुवा की सदस्यता ग्रहण किया।
नगर के राबी बहाउद्दीनपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष रामसिंगार गौतम की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने टांडा में होने वाली हिंदू महापंचायत में भारी भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। बैठक का संचालन दिलबहार चौधरी ने किया। इस मौके पर अनिल टाइगर, संजय वर्मा, आनंद वर्मा, संदीप, इंद्रावती, माधुरी देवी, राजू निषाद आदि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से सौरभ सोनी संघ का जिला प्रवक्ता प्रभारी नियुक्त किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।