Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक की नई चाल, भारतीय सितारों की तस्वीरों का कर रहा इस तरह से इस्तेमाल

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 05:52 PM (IST)

    पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक अभियान के तहत भारतीय सितारों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

    नई दिल्ली । पाकिस्तान कश्मीर मसले पर अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। पाक के एक संगठन ने ऑनलाइन अभियान छेड़ा है। इसके तहत भारत के अलग अलग क्षेत्रों से आनेवाले प्रतिष्ठित लोगों को कश्मीर के मुद्दे पर जोड़ने का प्रयास किया गया है। ये प्रचार ऐसे वक्त पर किया जा रहा है कि जब कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद तनाव पैदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पाक के इस कुप्रचार में कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग की जा रही पैलेट गन्स का जिक्र किया गया है। खबर के मुताबिक इस अभियान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पैलेट गन का प्रयोगकर उन्हें गंभीर रुप से जख्मी किया जा रहा है। ये संगठन भारत को बदनाम करने के लिए भारतीय सेलेब्रेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हवा देने में पाकिस्तान का 'सीधा हाथ': भारतीय सेना

    इस ऑनलाइन अभियान में क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान,काजोल,आलिया भट्ट,सैफ अली खान के चेहरों को कंप्यूटराइज ग्राफिक्स की मदद से चोटिल दिखाया गया है। साथ ही सवाल उठाते हुए संदेश दिया जा रहा है कि ये सभी कश्मीर मुद्दे पर शांत क्यों हैं। अभियान चलानेवाली संस्था का नाम 'नेवर फॉरगेट पाकिस्तान' है। हालांकि इस संस्था ने कश्मीर पर जनमत संग्रह की कोई बात नहीं की है।

    कराची में मच रहा है बवाल और पाकिस्तान को हो रही है कश्मीर की चिंता