जम्मूः आरएसपुरा में मिली सुरंग, BSF ने जताई आतंकी हमले की आशंका
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादे जाहिर करते हुए भारतीय क्षेत्र में करीब 15 फीट लंबी और ढाई फीट गहरी सुरंग खोद डाली।
जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादे जाहिर करते हुए भारतीय क्षेत्र में करीब 15 फीट लंबी और ढाई फीट गहरी सुरंग खोद डाली। यह सुरंग आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर खोदी गई है। सुरंग सीमा पर तारबंदी से 50 मीटर आगे है। यह इलाका भी भारतीय क्षेत्र में है।
बीएसएफ के जवान गुरुवार को तारबंदी के निकट सरकंडों की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों के ट्रैक्टर का टायर जमीन में धंस गया। इस पर जवानों को शक हुआ। पता चला है कि यह सुरंग लकड़ी के फट्टों से ढका गई थी। सुरंग के ठीक सामने पाकिस्तान की चौकी फजल है और भारतीय क्षेत्र में पिलर नंबर 805 और 806 है।
भारतीय क्षेत्र अल्लाह माई दे कोठे के साथ निक्की तवी क्षेत्र लगता है। यह सुरंग हाल ही में कोहरे के दिनों में खोदी गई है, ताकि आतंकियों को घुसपैठ करवा कर जम्मू शहर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके। निक्की तवी इलाके में न तो बीएसएफ और न ही पुलिस चौकी है।
देखें तस्वीरें : जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ के जवान को मिली सुरंग
'आतंकी हमले का था प्लान'
बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी राकेश शर्मा ने कहा है कि 'हमनें इसकी विस्तृत जांच की है। हमने मामले को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स को भी सूचित कर दिया है। हमनें पाकिस्तान को सबूत भी दिए है, पाकिस्तान की तरफ से मामले में जांच का आश्वासन मिला है।
उन्होंने कहा कि सुरंग के जरिए आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। उन्होंने भारत में आतंकी हमले की साजिश की भी आशंका जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।