Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मन ने बदली सुरंग खोदने की रणनीति

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 02:09 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : वर्ष 2012 में सीमा पर सुरंग बनाने की रणनीति में बदलाव लाते हुए इस बार गर्मी क

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : वर्ष 2012 में सीमा पर सुरंग बनाने की रणनीति में बदलाव लाते हुए इस बार गर्मी के बजाए सर्दी के माह में सुरंग बनाने की कोशिश हुई। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 में गर्मियों में खोदी जा रही सुरंग की राह में बरसात बाधा बन गई थी व जुलाई महीने में बारिश का पानी खेतों के नीचे सुरंग तक पहुंच जाने के कारण यह ढहने लगी व साजिश का खुलासा हो गया। पुरानी गलती से सीख लेते हुए इस बार सुरंग बनाने का कार्य सर्दी के दौरान शुरू हुआ। पिछली बार के 400 मीटर लंबी सुरंग के मुकाबले काफी कम, तीस मीटर के करीब सुरंग बनने को ध्यान में रखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि इसे बनाने का कार्य जनवरी माह के आसपास शुरू हुआ होगा। इस दौरान कोहरा इस कार्य में सहायक रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलबत्ता इस बार सरकंडों की सफाई ने पाकिस्तान की इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया।