Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी अधिकारियों ने किया कटासराज मंदिर का अपमान

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2015 07:36 AM (IST)

    पाकिस्तान के कुछ अधिकारियों ने ऐतिहासिक हिंदू तीर्थ स्थल कटासराज में सुशोभित शिवलिंग का निरादर किया है। पाकिस्तान यूथ हॉस्टल के जनरल मैनेजर रियाज अहम ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान के कुछ अधिकारियों ने ऐतिहासिक हिंदू तीर्थ स्थल कटासराज में सुशोभित शिवलिंग का निरादर किया है। पाकिस्तान यूथ हॉस्टल के जनरल मैनेजर रियाज अहमद खान व उसके साथी अधिकारी जूते पहनकर कटासराज के मंदिर में चले गए। इस संदर्भ में जब कुछ पाकिस्तानियों ने ही आपत्ति उठाई तो इन अधिकारियों ने भगवान शिव का निरादर किया और जान बूझ कर वहां खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह जानकारी इतिहासकार सुरिंदर कोछड़ ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि रियाज अहमद और उनके साथी अधिकारी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार कटासराज को विश्व विरासती इमारतों की सूची में शामिल करवाने के लिए प्रयासरत है। इसके चलते कटासराज मंदिर, सरोवर, सात घरां मंदिर और हरी सिंह नलवा की हवेली का तो भले नवनिर्माण करवाकर इस तीर्थ को सहेजने के लिए कार्रवाई मुकम्मल कर ली हो, परंतु धार्मिक पक्ष से इस तीर्थ के साथ इंसाफ नहीं किया जा रहा।

    पढ़ेंः पाकिस्तान में ही है दाऊद पाकिस्तान की पैंतरेबाजी