Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2013 05:53 AM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार सुबह को मेंढर सेक्टर से लगी सीमा पर गोलीबारी की। सुबह लगभग साढ़े छह बजे मेंढर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार सुबह को मेंढर सेक्टर से लगी सीमा पर गोलीबारी की। सुबह लगभग साढ़े छह बजे मेंढर के दारी और दाबसी इलाके में बनी पीली और नोल पोस्ट पर पाक सेना ने ऑटोमैटिक हथियारों और हल्के हथियारों से हमला किया। भारतीय सेना ने पाक की ओर से किए गए इस हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पाक ने दागी फिर सीमा पर गोलियां

    पढ़ें: चीन और पाक को सख्त संदेश देने की जरूरत

    गौरतलब है कि शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीत ने मुलाकात कर न्यूयॉर्क में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर अपनी सहमति जताई थी। यह मुलाकात इस माह के अंत में हो सकती है। खुर्शीद और अजीत ने क्रिगीस्तान में हुए सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ही देशों ने एलओसी का सम्मान करने की भी बात कही थी। लेकिन महज दो दिन बाद ही पाक सेना की ओर से हुई कार्रवाई से इस मुलाकात पर एक बार संदेह के बादल मंडरा सकते हैं।

    गौरतलब है कि वर्ष 2003 में दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर समझौता हुआ था। लेकिन पाक इस समझौते को दरकिनार कर कई बार भारतीय सीमा पर बनी चौकियों पर गोलीबारी कर भारत को उकसाता रहा है।

    पढ़ें: पाक ने फिर की सीमा पर गोलीबारी, जवान घायल

    पढ़ें :बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तान

    इस बीच जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आम जीवन गुजर करने वाला पूर्व हिजबुल आतंकी शबीर अहमद मीर की शनिवार शाम अलगाववादी छापामारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मीर ने कुछ वर्ष पहले ही सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमपर्ण किया था। अभी तक इस हत्या की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर