पाकिस्तान ने फिर बरसाई गोलियां
जम्मू। सीमा पर शांति को ग्रहण लगाने में जुटे पाकिस्तान ने अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। सोमवार शाम ...और पढ़ें

जम्मू। सीमा पर शांति को ग्रहण लगाने में जुटे पाकिस्तान ने अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की।
सोमवार शाम 5.25 बजे नियंत्रण रेखा पर स्थित पाकिस्तान की ओर 649 मोहयद पोस्ट व टॉवर नंबर 12 से भारतीय चौकी संगम पीपी 13 को निशाना बनाकर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी गई। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।
दो आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने वादी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए सोमवार को लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कोऑर्डिनेटर शमस भाई को श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर स्थित पट्टन में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और छह कारतूस भी मिले हैं। वहीं गत 26 अगस्त को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल आतंकी गुट के एक सदस्य बिलाल अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके घर के पास से दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।