जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और कंडी में सेना की आतंकियों से मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के कंडी और कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों छिपे होने की खबर केे बाद जब सेना ने यहां पर तलाशी अभियान चलाया तो दूसरी तरफ से आतंकियों ने फा ...और पढ़ें
जम्मू (एएनआई)। जम्मू कश्मीर के कंडी और कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेेना की जानकारी के मुताबिक इन जगहों पर तीन से पांच आतंकी छिपे होने की आशंका है। इससे पूर्व जम्मू, आरएस पुरा, सांबा और हीरानगर सेक्टर में छोटी दीवाली की रात एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी ना-पाक हरकत करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गोलाबारी की। पाक की ओर से की गई इस गोलाबारी का भारतीय जवानाें ने भी करारा जवाब दिया है। यह गोलाबारी आज सुबह 6:00 बजे तक भी जारी थी।
At 2 AM today Pak started firing in Hiranagar & Samba which continue till 0600 AM intermittently. No loss of BSF or civilians reported.
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
Last night at IB of Jammu, firing started from Pak side in RS Pura, continued intermittently till 3 AM; BSF retaliated appropriately.
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार कई दिनों से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। कल भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह हो गईं थीं।भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी मे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इसमें पाक के बोर्डर एक्शन टीम के सदस्यों के अलावा कई आतंकियों की भी मौत हुई है। सेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता के मुताबिक सीमा पार जानमाल के भी काफी नुकसान की सूचना है।
शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच मच्छल सेक्टर मे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। जबकि केरन व तंगधार मे एक बीएसएफ जवान व महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। शहीद बीएसएफ जवान की पहचान नितिन सुभाष के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र मे सांगली के रहने वाले थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।