भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, चार पोस्ट किए तबाह
पाकिस्तान की नापाक हरकतो का भारत माकूल जवाब दे रहा है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई मे नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह कर दी है। ...और पढ़ें
जागरण न्यूज नेटवर्क, श्रीनगर। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत माकूल जवाब दे रहा है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई मे उलारी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर मे भीषण गोलाबारी करके नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह कर दी है।
इसकी पुष्टि सेना के उलारी कमान के प्रवक्ता ने शनिवार रात को की। सीमा पार जानमाल के भी काफी नुकसान की सूचना है। शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच मच्छल सेक्टर मे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। जबकि केरन व टंगडार मे एक बीएसएफ जवान व महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं।
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी मे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। शहीद बीएसएफ जवान की पहचान नितिन सुभाष के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र मे सांगली के रहने वाले थे। वही जम्मू संभाग मे पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट व बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर दोपहर दो बजे से पाक सेना गोलाबारी कर रही है।
जम्मू मे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखनूर के प्लांवाला मे पाक ने सुबह कुछ देर गोलाबारी की, अन्य जगहों पर शांति रही। कठुआ के पहाड़पुर सेक्टर में आतंकियों के दल ने भारतीय क्षेत्र मे घुसपैठ का प्रयास किया, जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया। इसकी खीज उतारने के लिए पाक ने करीब छह घंटे गोलीबारी जारी रखी।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मच्छल सेक्टर के बज्जर इलाके मे शुक्रवार शाम पाकिस्तानी सैन्य बल बैट के कायराना हमले में मंदीप सिंह के शहीद होने के बाद पाक ने पूरी रात एक दर्जन चौकियो पर गोलाबारी की, जो सुबह तक जारी रही।
इस गोलीबारी का जवाब देते अग्रिम चौकी पर तैनात बीएसएफ कर्मी नितिन सुभाष शहीद हो गए। वर्ष 2008 मे बीएसएफ मे भर्ती हुए नितिन सुभाष की मशीनगन के चैबर मे कारतूस फंस गया। इससे हुए धमाके मे उन्हे गंभीर चोट पहुंची।
मच्छल मे दोपहर करीब 12 बजे पाकिस्तानी गोलाबारी बंद हो गई, लेकिन केरन सेक्टर मे पाकिस्तानी सैनिको ने गोले दागने शुरू किए। इसमे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक बीएसएफ जवान व एक महिला जख्मी हो गई। केरन मे शाम चार बजे सीमा पर से गोलाबारी तेज हो गई है।
इधर, जम्मू के अखनूर के प्लांवाला मे सुबह सीमा पार से रुक-रुक कर कुछ समय गोलीबारी के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएसपुरा, रामगढ़ मे दिनभर शांति रही। पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्रो मे पाकिस्तान 120 एमएम मोर्टार व राकेट दाग रहा है। इसका भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है।
पिछले कुछ दिनों में घुसपैठियों को रोकने में अब तक 7 जवान शहीद
घुसपैठ नाकाम :
कठुआ जिले के पहाड़पुर सेक्टर मे बीएसएफ के सतर्क जवानो ने सीमा के नजदीक आतंकियो की गतिविधियां देखी। आतंकी भारतीय क्षेत्र मे घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसपर जवानो ने उन्हे ललकारते हुए रोशनी बम का इस्तेमाल कर फायर किया। इसके बाद आतंकी वापस भाग गए। फिर पाकिस्तान ने सुबह छह बजे गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ ने इसका भी माकूल जवाब दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।