Move to Jagran APP

कश्‍मीर हिंसा: बुरी तरह जख्‍मी लोगों के लिए डॉक्‍टरों की मांग

हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्‍मीर में हिंसात्‍मक प्रदर्शन के दौरान गंभीर रूप से घायलों के लिए मुख्‍यमंत्री ने केंद्र से डॉक्‍टरों की मांग की है।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 15 Jul 2016 10:48 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jul 2016 10:51 AM (IST)

श्रीनगर। श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के वार्ड-16 में राजपोरा पुलवामा के 12 वर्षीय उमर नाजिर की दोनों आंखें घायल हैं। उसकी बायीं आंख का ऑपारेशन हुआ पर उमर ने कहा कि उसमें रोशनी नहीं है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी दायीं आंख से भी देखने की क्षमता जा सकती है। पुलवामा में प्रदर्शनकारियों पर पैरामिलिट्री सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से आंसूगैस के गोले और फायरिंग किए जाने के दौरान नाजिर के दोनों आंखों व पेट में छर्रे लगे हैं।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले की 14 वर्षीया लड़की गोली लगने के बाद इसी अस्पताल के आइसीयू में जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है। वह अपने रसोई में थी जब सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दागी गयी गोली से उसपर हमला हुआ। इस हमले में उसकी दोनों आंखें गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा, ‘दोबारा आंखों में रोशनी आने की कोई संभावना नहीं है।‘ गोलियां लगने से अब उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है और अब आइसीयू में ले जाया गया है। उसकी हालत काफी गंभीर है।

कश्मीर हिंसा में अब तक 37 लोगों की गई जान, 25 जख्मी

अस्पताल में 105 लोग ऐसे हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं, इनमें से 90 का ऑपरेशन किया गया है और सभी के आंखों की दृष्टि चली गयी है। अस्पताल में एक 25 वर्षीय युवक को भी लाया गया। डॉक्टर ने बताया, ‘गोली उसके दिल में लगी थी और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।‘

कश्मीर के हालातों का जायजा लेंगे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

इंडिया टुडे के अनुसार, हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मौत के बाद कश्मीर में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। इसमें 32 लोगों की मौत हो गयी और 1,400 घायल हो गए। 1,400 घायलों में से 330 से अधिक का इलाज पुलवामा के जिला अस्पताल, 200 की कुलगाम, 115 की अनंतनाग में, 100 की उत्तरी कश्मीर के बारामूला में, 120 की बांदीपोरा में, 49 की श्रीनगर में, 40 की शोपियां में, 30 की बडगाम जिले के जिला अस्पताल में हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली व देश के विभिन्न हिस्सों से सर्जनों की एक टीम कश्मीर बुलायी गयी है। राज्य मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से रेटिना सर्जन समेत डॉक्टरों की एक टीम को कश्मीर भेजने का आग्रह किया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.