कश्मीर के हालातों का जायजा लेंगे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में उपजे हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य का दौरा कर सुरक्षा हालातों का जायजा लेंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू : कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी दो दिन के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा भी लेंगे। मुख्य समारोह द्रास में 25 व 26 जुलाई को होगा।
आतंकी बुरहान वानी की मौत से उपजे हालात व अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का जायजा थलसेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग के साथ रक्षामंत्री लेंगे। रक्षामंत्री कश्मीर के हालात को लेकर दिल्ली में गत दिनों हुई प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय बैठक का भी हिस्सा थे। सेना का कश्मीर में प्रदर्शनों से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वह पूरी सर्तकता बरत रही है। सेना इस समय अमरनाथ यात्रा मार्ग के आस पास के इलाकों की सुरक्षा में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।