Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 10:40 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।

    श्रीनगर (जेएनएन)। सुरक्षाबलों ने मंगलवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हुई भीषण मुठभेड में लश्कर-ए- तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। लेकिन उसके अन्य साथी बच निकलने में कामयाब रहे। वर्ष 2017 में कश्मीर में किसी आतंकी के मारे जाने की यह पहली घटना है।

    सुरक्षाबलों को सोमवार की देर रात गए अपने तंत्र से पता चला था कि दो आतंकी सोपोर के तारजु इलाके में देखे गए हैं। वह अपने किसी संपर्क सूत्र के पास पहुंचने वाले हैं। इस सूचना पर सेना की आरआर और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने हरीतार और तारजू सडक पर कई जगह नाके लगा रखे थे। आज सुबह स्वचालित हथियारों से लैस दो आतंकी अखूनपोरा से हरितार तारजू की तरफ आने वाली सडक पर देखे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान जख्मी

    नाका पार्टी जैस ही उन्हें रुकने का संकेत किया। उन्होंने निकटवर्ती बाग की तरफ भागने का प्रयास किया। जवानों ने चेतावनी देते हुए गोली चला दी। लेकिन आतंकी रुके नहीं, उन्होंने वहां जवानों पर गोलियां चलाई। इस दौरान आतंकियों ने दो ग्रेनेड भी फेंके लेकिन जवानों ने खुद काे बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया। लेकिन दूसरा आतंकी बच निकला।

    मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले अबु उमर खतीब के रुप में हुई है। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल, तीन मैगजीन और कुछ हैंड ग्रेनेड के अलावा एक डायरी भी मिली है। इससे पहले 29 दिसंबर को भी उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए थे जिसके बाद आतंकी भाग निकले थे।

    पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए खूंखार सिमी आतंकियों के वकील की याचिका खारिज