Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान जख्मी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:03 PM (IST)

    सुरक्षाबलों ने जैसे ही घेराबंदी शुरू की, आतंकियों को पता चल गया और वह अपना ठिकाना छोड़कर बाहर गली में छिप गए।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में गुरुवार को आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। इसके बाद आतंकी भाग निकले। अब सेना उनकी तलाश में अभियान चला रही है।

    जानकारी के अनुसार लश्कर के दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकी बुधवार आधी रात के बाद जिला बांडीपोर में हाजिन के साथ सटे शाहगुंड गांव में गुलशनपोरा मुहल्ले में अपने एक संपर्क सूत्र के पास आए थे। सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने गुरुवार सुबह छह बजे गांव का रुख किया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही घेराबंदी शुरू की, आतंकियों को पता चल गया और वह अपना ठिकाना छोड़कर बाहर गली में छिप गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान तलाशी लेते हुए आगे बढ़े तो आतंकियों ने उन पर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में दो जवान जख्मी हो गए। अन्य जवान जब तक जवाबी कार्रवाई करते आतंकी जंगल की तरफ भाग निकले। घायल जवानों को उनके साथियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। एक जवान के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने जंगल में भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने आतंकियों की मदद करने पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।