Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर फेकू बन गए नरेंद्र मोदी, खूब हुई आलोचना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2013 05:57 PM (IST)

    नई दिल्ली। फिक्की में महिला इकाई को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां जमकर तालियां बटोरी वहीं, दूसरी ओर ट्विटर पर फेकू ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। फिक्की में महिला इकाई को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां जमकर तालियां बटोरी वहीं, दूसरी ओर ट्विटर पर फेकू के नाम से मोदी के इसी भाषण के विरोध की मुहिम चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण समाप्त होने के साथ ही वह लगातार बढ़ते ट्वीट्स के कारण ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया। खास बात यह रही कि नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले जहां फिक्की का अकाउंट इंडियन ट्रेंड में नंबर एक पर था वहीं, मोदी का भाषण समाप्त होते ही फेकू नंबर एक पर आ गया और फिक्की नंबर दो पर चला गया।

    पढ़ें: कैसे जसु बेन के जरिए उड़ाया राहुल का मजाक

    इस पूरे प्रक्रिया के दौरान एक बात साफ तौर पर देखा गया कि जो सोशल मीडिया अभी तक मोदी के आत्म प्रचार का जरिया बना था वो अब विरोध का मुखर चेहरा भी बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि फे कू शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर गप्पबाजी करने वाले या बातें हांकने वाले को कहा जाता हैं। फेकू पूरी तरह से एंटी मोदी नजर आ रहा है।

    इस हैश टैग पर मोदी के भाषण से खफा लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसके यूजर मोदी के भाषण के अंशों और मोदी के कार्यकलापों का विरोध करते हुए मोदी का विरोध कर रहे हैं। हालांकि एक घंटे बाद मोदी समर्थक भी इस बहस में शामिल हो गए और ये मंच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी विरोधी मंच बन गया।

    पत्नी को सामाजिक स्तर पर ज्यादा भागीदारी देने के मसले पर कई लोगों ने नरेंद्र मोदी पर ही सवाल खड़े कर दिए। इस संबंध में ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करते हुए संजय झा ने कहा, मोदी जी आपकी पत्नी कहां है? इसी तरह से डॉ. राजपुरोहित ने कहा, मोदी जी महिला सशक्तिकरण पर बोल रहे हैं जबकि खुद उन्होंने 182 विधानसभा सीटों पर मात्र 11 महिलाओं को मौका दिया है। प्रियंका चर्तुवेदी ने कहा, तो महिलाओं का मतलब अब मां, बहन व पत्नी ही रह गया है। लेडी के ने कहा, ऐसे में जब नमो महिला सशक्तिकरण के बारे में बोल रहे थे, मैं उनकी पत्नी जसोदाबेन मोदी के बारे में सोच रही थी। अमरेश मिश्रा ने कहा, तुमने अपनी पत्नी को अपने पास क्यों नहीं रखा।

    साथ ही गुजरात की प्रशंसा करने पर भी यूजर्स ने मोदी को आड़े हाथों लिया है। इस संबंध में आरएस राय ने कहा, गुजरात, गुजरात, गुजरात, हे भगवान, क्या कोई और राच्य नहीं है भारत में। सुमित कश्यप ने कहा, कभी बिहार में नहीं फेक सकता क्योंकि सिर्फ फेकू के लिए वहां जाने का वीजा लगता हैं।

    इससे पहले देश के प्रमुख वाणिच्य एवं उद्योग मंडल फिक्की के महिला संगठन फिक्की लेडीज आर्गनाइजेशन एफएलओ के 29वें सालाना सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने समाज में नारी की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, सामान्य जीवन में नारी का स्थान क्या होगा यह हम दुनिया को दिखाएंगे। मोदी ने कहा, हमें आधुनिक स्थान बनाना है तो उसकी पहली शर्त है मां बहनों का सर्वोच्च स्थान। अपने भाषण को उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रखा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर