जम्मू कश्मीर पर चर्चा के लिए OIC ने भेजा मीरवायज उमर फारुख को न्योता
इस्लामी सहयोग संगठन ने अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारुख को जम्मूू कश्मीर पर चर्चा के लिए न्यूयार्क बुलाया है। हालांकि उनका वहां जाना नामुमकिन माना जा रहा है।
नई दिल्ली। अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारुख को इस्लामी सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिए न्यूयार्क आने का न्योता भेजा है। यह चर्चा 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा से अलग 19 सितंबर से 22 सितंबर तक होगी।
मीरवायज समेत कई नेता नजरबंद
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक संगठन ने उन्हें यह न्योता उस वक्त भेजा है जब राज्य में हालात लगातार खराब बने हुए हैं। लोगों को भड़काने केे आरोपाें के चलते राज्य के कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद तक किया गया है। इसमें मीरवायज का भी नाम शामिल है।
मीरवायज का न्यूयार्क जाना नामुमकिन
अखबार ने सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से लिखा है कि इस न्योते के बावजूद मीरवायज का न्यूयार्क जाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि राज्य सरकार ने किसी भी अलगाववादी नेता को राज्य से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही उनका पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज फिलहाल सस्पेंड कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को घेरने की कोशिश करता रहा है।
कश्मीर समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं भारत : मीरवाइज
ओआईसी ने लगाया भारत पर आरोप
इससे पहले भी ओआईसी ने पाकिस्तान के दबाव में आकर भारत पर जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों केे अधिकारों का हनन कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य अलगाववादी नेता और हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमेन सैयद अली शाह गिलानी को कल प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने कुछ लोगों की एक लिस्ट तैयार की है जो उसके निशाने पर हैं। गिलानी ने यह भी कहा कि यदि ऐसा हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।