Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की बेटी के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 05 Oct 2014 07:35 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी की फोटो फेसबुक पर डालकर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने गाजियाबाद पुलिस से इसकी शिकायत की है। कहा गया है कि फेसबुक पर केजरीवाल की बेटी के साथ आप की महिल

    सुशांत समदर्शी, गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी की फोटो फेसबुक पर डालकर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने गाजियाबाद पुलिस से इसकी शिकायत की है। कहा गया है कि फेसबुक पर केजरीवाल की बेटी के साथ आप की महिला नेता अलका लांबा के बारे में भी अश्लील बातें पोस्ट की गई हैं। इस शिकायत की जांच क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू पंचवटी, गाजियाबाद निवासी आम आदमी पार्टी के नेता चेतन त्यागी ने सिहानी गेट कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीके जागेटिया नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अरविंद केजरीवाल व उनकी बेटी की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उनकी बेटी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई है। वहीं, आप की महिला नेता अलका लांबा के बारे में भी अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है।

    वायरल हुआ पोस्ट:

    केजरीवाल की बेटी व अलका लांबा के बारे की गई अश्लील टिप्पणी वाला फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया। इस पर कई लोगों ने अलग-अलग टिप्पणी की हैं। कई लोगों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया है तो कुछ ने कई तरह की विवादित बातें लिखी हैं।

    महिलाओं का अपमान : चेतन

    इस मामले की शिकायत करने वाले आप के नेता चेतन त्यागी का कहना है कि यह महिलाओं का अपमान है। इस तरह के लोग समाज में वैमनस्यता फैला रहे हैं। हम लोगों ने इस मामले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दे दी है।

    अरविंद केजरीवाल की बेटी व अलका लांबा को लेकर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करने की शिकायत पुलिस को मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

    -रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी द्वितीय, गाजियाबाद।

    पढ़ें: राजनीति में नहीं आएगी मेरी बेटी कृप्या बच्चों को बख्श दें

    पढ़ें: केजरीवाल की आइआइटीयन बेटी ने दी छात्र राजनीति में दस्तक