केजरीवाल की आइआइटीयन बेटी ने दी छात्र राजनीति में दस्तक
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी ने राजनीति में आने का फैसला किया है। आईआईटी, दिल्ली से स्नातक कर रही हर्षिता केजरीवाल पार्टी की छात्र शाखा 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। यह शाखा शनिवार को शुरू की गई।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी ने राजनीति में आने का फैसला किया है। आईआईटी, दिल्ली से स्नातक कर रही हर्षिता केजरीवाल पार्टी की छात्र शाखा 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। यह शाखा शनिवार को शुरू की गई।
आप की युवा शाखा की दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के 50 कॉलेजों में मौजूदगी होगी। गालिब सभागार मे घोषणा की गई कि वह आईआईटी दिल्ली में उसका विस्तार करेंगी।
हर्षिता 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाई थीं और इसी साल जेईई परीक्षा के जरिए उन्हें आईआईटी दिल्ली में प्रवेश मिला है। अरविंद केजरीवाल स्वयं आईआईटी खड़गपुर से स्नातक हैं। आप ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 107वीं जयंती पर अपनी छात्र शाखा का शुभारंभ किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।