Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूती से उभरेगी आम आदमी पार्टी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Sep 2014 04:39 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी: आम आदमी मिशन विस्तार के तहत उत्तरकाशी पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उम्मीद जताई है कि पार्टी इस बार मजबूती से उभरेगी। कार्यकर्ताओं से 2017 में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए तैयारियों में जुटने की अपील की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित आम आदमी पार्टी की मिशन विस्तार की बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। आप के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रो.आनंद कुमार ने कहा कि मौजूदा दौर में भ्रष्ट नेताओं से लोग उकता रहे हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी तेजी से उभरेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोक सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने हर बूथ पर मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, ऐसे में आने वाले समय में स्थानीय मुद्दों के साथ पार्टी अपनी बढ़त बना सकती है।

    बैठक में आप के जिला संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर कर्नल डीपी अत्रेय ने कहा कि निरंकुश होती सरकारों के खिलाफ संघर्ष करना। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 2017 के विधान सभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की। इस मौके पर आप के प्रदेश के वरिष्ठ नेता बल्ली सिंह चीमा, दीपक बिष्ट, दौलतराम बडोनी, मस्तु रमोला, रमेश जगूड़ी, मेहन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।