Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस होटल में ठहरने से ओबामा का इंकार, मोदी व पुतिन ठहरने को तैयार

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 03:42 PM (IST)

    यूएन की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क के वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में ठहरने से इंकार कर दिया है। दरअसल, वह चीन की ओर से हो सकने वाली किसी भी किस्‍म की संभावित जासूसी से बचने के लिए इस होटल में ठहरने के लिए तैयार नहीं है।

    नई दिल्ली। यूएन की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क के वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में ठहरने से इंकार कर दिया है। दरअसल, वह चीन की ओर से हो सकने वाली किसी भी किस्म की संभावित जासूसी से बचने के लिए इस होटल में ठहरने के लिए तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः अमेरिका में मोदी-शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना नहीं

    यूएन की मीटिंग में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क जाने वाले हर अमेरिकी राष्ट्रपति अब तक इसी होटल में ठहरते रहे हैं। इस होटल को वर्ष 2014 में चीन की एक इंश्योरेंस कंपनी ने खरीद लिया था। हालांकि, यूएन आमसभा की बैठक में शिरकत के लिए इसी महीने अमेरिका जा रहे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस होटल में ठहरने में कोई आपत्ित नहीं है। पीएम 23 से 28 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे।

    पढ़ेंः अमेरिकी यात्रा के दौरान डिजिटल इंडिया पर होगा पीएम मोदी का जोर

    सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने इस होटल में रुकने का फैसला इसीलिए लिया, क्योंकि ओबामा ने यहां रुकने से इंकार कर दिया है। मोदी पिछली बार न्यूयॉर्क पैलेस होटल में रुके थे। यह होटल पीएमओ का फेवरेट रहा है, लेकिन इस बार वह वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में रुकेंगे। ओबामा न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरेंगे, जिसे इसी वर्ष दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने खरीदा है। ओबामा का स्टाफ इस होटल को ज्यादा सुरक्षित मानता है। अमेरिका को डर है कि जिस तरह चीन ने स्टेट डिपार्टमेंट व व्हाइट हाउस से डाटा चुराने और साइबर हैकिंग की कोशिश की है, उसी तरह की हरकत चीन इस होटल में भी कर सकता है।