Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में मोदी-शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना नहीं

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 12:36 PM (IST)

    अगले हफ्ते न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक से इतर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत की संभावना नहीं है।

    इस्लामाबाद। अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत की संभावना नहीं है।

    डॉन ने वाशिंगटन स्थित अपने राजनयिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों नेताअों के बीच द्विपक्षीय बैठक एजेंडे में शामिल नहीं है। मालूम हाे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या शरीफ और मोदी की मुलाकात होगी, उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत के जरिये समस्याओं काे सुलझाने की वकालत करते रहे हैं और इसके लिए हम आगेू भी उन्हें प्रोत्साहित करते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : गुलाम कश्मीर में चीन की मदद से पाक ने बनाई पांच सुरंग

    रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विवादों को सुलझाने में सीधा हस्तक्षेप से इन्कार के बावजूद अमेरिका दोनों देशों के बीच तनातनी को कम करने में अहम भूमिका निभाता रहा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका और सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्य यह नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे के उठाएं। हालांकि पाकिस्तानी नेतृत्व ऐसा मानते है कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक प्रमुख मुद्दा है इसलिए उस पर आगे बढ़े बिना अन्य मुद्दों को सुलझाना मुश्किल है।

    मालूम हो कि पाकिस्तान ने हाल में कश्मीर मुद्दे को काफी जोर-शोर से उठाया है। लेकिन भारत की नाराजगी के बाद दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत रद्द हो गई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर दोनों देशों के बीच रेंजर्स और बीएसएफ के बीच आपसी सहमति ने आगे की बातचीत दोबारा शुरू किए जाने को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम अवश्य बढ़ाया है।

    पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए एक कदम बढ़ा भारत