Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में कोटे से सीट कन्फर्म कराना हुआ मुश्किल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 10:01 AM (IST)

    रेलवे में अब वीवीआइपी कोटे से टिकट कंफर्म कराना आसान नहीं होगा। इसके लिए रेलवे पुलिस या फिर किसी भी ब्रांच के रेल अधिकारी को सिफारिश करनी होगी। उन्हें आवेदन पर हस्ताक्षर कर कोटे में सीट आवंटित कराने का कारण भी बताना होगा। दूसरी तरफ, सीबीआइ की छापेमारी का खौफ कमर्शियल अधिकारियों पर साफ दिख रहा है।

    अंबाला, [दीपक बहल]। रेलवे में अब वीवीआइपी कोटे से टिकट कंफर्म कराना आसान नहीं होगा। इसके लिए रेलवे पुलिस या फिर किसी भी ब्रांच के रेल अधिकारी को सिफारिश करनी होगी। उन्हें आवेदन पर हस्ताक्षर कर कोटे में सीट आवंटित कराने का कारण भी बताना होगा। दूसरी तरफ, सीबीआइ की छापेमारी का खौफ कमर्शियल अधिकारियों पर साफ दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला रेल मंडल में सीनियर डीसीएम का चार्ज लेने के बाद प्रवीण गौड़ ने वीवीआइपी कोटे से सीट कंफर्म होने पर नकेल कसी है। रेल महकमे में ऑपरेटिंग, कमर्शियल, मैकेनिकल, सेफ्टी, आरपीएफ, इंजीनियरिंग, रेलवे एसपी आदि रैंक के अधिकारियों को एचओआर के लिए अब आवेदन पर हस्ताक्षर ही नहीं, बल्कि सभी कालम पूरे करने होंगे।

    इससे पूर्व इन अधिकारियों के पीए पर्ची पर हस्ताक्षर कर भेज देते थे। अब ये मान्य नहीं होगा। अब शनिवार और रविवार को भी कोटे के लिए आवेदन हरेक अधिकारी का स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    पढ़ें: ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर मिलेगी यह सुविधा जो काउंटर पर नहीं मिलती!

    पढ़ें: तत्काल के नाम पर दोहरी मार, छोटी दूरी के टिकट पर दोगुना किराया