Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर मिलेगी यह सुविधा जो काउंटर पर नहीं मिलती!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 02:19 PM (IST)

    ट्रेन से सफर करने के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने वाले लोगों को और सुविधाएं मिलने जा रही हैं। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने वाली इस वेबसाइट पर अब पहले के मुकाबले काफी तेजी से टिकट कटने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते वक्त आपके लिए कोच और सीट नंबर चुनने के भी विकल्प मौजूद रहेंगे।

    नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने वाले लोगों को और सुविधाएं मिलने जा रही हैं। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने वाली इस वेबसाइट पर अब पहले के मुकाबले काफी तेजी से टिकट कटने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते वक्त आपके लिए कोच और सीट नंबर चुनने के भी विकल्प मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आइआरसीटीसी के सूत्रों ने इस सुविधा के शुरू होने के लिए किसी समय सीमा के बारे में जानकारी देने से इन्कार कर दिया है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने बजटीय भाषण में कहा था, '2014-15 वित्त वर्ष में ऑनलाइन टिकटिंग सुविधाओं का विस्तार होगा। लोग ट्रेन, कोच और सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।' रेलवे आने वाले दिनों में अनरिज‌र्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू करने की योजना बना रहा है।

    आइआरसीटीसी की साइट से अब प्रति मिनट 7200 टिकट कटने शुरू हो चुके हैं। रेलवे का इरादा अपने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को उस स्तर पर ले जाने का है, जिसके तहत लोगों को कोच और सीट चुनने का विकल्प मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को लॉटरी सिस्टम से छुट्टी मिल सकेगी। कई बार बुजुगरें और महिलाओं को काफी पीछे या एकदम इंजन के पास के कोचों में सीटें मिलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी ऑनलाइन टिकट बुक करने पर केवल लोअर, मिडिल, अपर, साइड लोअर, साइड अपर सीट के विकल्प ही आते हैं। सीट नंबर चुनने का विकल्प नहीं मिलता।

    रेल बजट की घोषणा के मुताबिक, ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने का ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराने पर भी रेलवे काम कर रहा है। इसके लिए जल्द ही कुछ लोकप्रिय फूड चेन से समझौता होने की उम्मीद है। प्रस्ताव के मुताबिक यात्री को इंटरनेट बुकिंग साइट पर खाने का ऑर्डर करते वक्त अपना नाम, ट्रेन का नाम, कोच और बर्थ नंबर देना होगा और निर्धारित स्टेशन पर उनकी सीट पर खाना मिल जाएगा। पैसे का भुगतान डिलिवरी के वक्त करना होगा। उनके पास पिज्जा, बिरयानी, पास्ता, बर्गर और सैंडविच जैसे कई विकल्प होंगे।

    पढ़ें: ये हैं रेल बजट की कुछ खास बातें.

    पढ़ें: ट्रेनों में परोसे जाएंगे मशहूर ब्रांड के रेडी फूड