अब कांग्रेस जनता से पूछेगी, समर्थन वापस लें या नहीं
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 'जनमत संग्रह' का इस्तेमाल करने वाली आम आदमी पार्टी को अब कांग्रेस उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार है। कांग्रेस जनता से पूछेगी कि केजरीवाल सरकार को समर्थन जारी रखना चाहिए या नहीं। केजरीवाल सरकार से समर्थन वापसी को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर जबरदस्त दबाव है। इसे लेकर पार्टी नेताओं द्वारा बयान भी आते रहे हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 'जनमत संग्रह' का इस्तेमाल करने वाली आम आदमी पार्टी को अब कांग्रेस उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार है। कांग्रेस जनता से पूछेगी कि केजरीवाल सरकार को समर्थन जारी रखना चाहिए या नहीं।
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल सरकार से समर्थन वापसी को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर जबरदस्त दबाव है। इसे लेकर पार्टी नेताओं द्वारा बयान भी आते रहे हैं। पिछले सप्ताह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में दिल्ली के प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में यह सुझाव सामने आया कि कांग्रेस जब भी समर्थन वापसी का फैसला करे, जनता से पूछ ले। वैसा ही जैसा आम आदमी पार्टी ने समर्थन लेने के लिए जनता से राय ली थी। हालांकि राहुल ने यह साफ कहा था कि समर्थन वापस लेने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाए। उनका कहना था कि केजरीवाल और उनके साथियों को खुद ही लग रहा है कि वह फंस गए हैं।
पढ़ें : कांग्रेस की 'रेहड़ी पटरी' पर केजरीवाल का कब्जा
राहुल ने कहा कि ये लोग पता नहीं क्या करते थे, अचानक राजनीति में आ गए और अब इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। अब ये फंस हुए हैं और कांग्रेस ऐसा कुछ न करे जिससे इन्हें निकल भागने का मौका मिले।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने स्वीकार किया कि जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे, उस दिन उन्हें लगा कि कांग्रेस मुश्किल में आ गई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के रंग ढंग देख कर लग रहा है कि चिंता की बात नहीं। ये लोग अपने आप ही खत्म हो जाएंगे। जनता को भी समझ में आ रहा है कि सरकार चलाना इनके बस की बात नहीं है।
पढ़ें : आप को समर्थन देने पर कांग्रेस में नहीं थी एक राय : चिदंबरम
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी का मानना है कि जनता के मन में सरकार के खिलाफ गुस्सा पनपना शुरू हो चुका है और आगे भी ऐसा चलता रहा तो लोग लोकसभा चुनाव तक खुद ही सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।
पढ़ें : आप को समर्थन दिया है तो हमें चिंता करने दें : लवली
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।