अब प्रधानमंत्री के नाम पर 'मोदी गुलाब'
डांबिवली रोज सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से गुलाब की एक नई प्रजाति, 'मोदी गुलाब' विकसित की है। सिंदूरी भगवा रंग के इस गुलाब को पांच स ...और पढ़ें

थाणे (महाराष्ट्र)। डांबिवली रोज सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से गुलाब की एक नई प्रजाति, 'मोदी गुलाब' विकसित की है। सिंदूरी भगवा रंग के इस गुलाब को पांच साल के शोध के बाद तैयार किया गया है। इसे बेंगलूर की केएसजी रोज कंपनी ने तैयार किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एस के रंगन ने बताया कि इस साल हमने दो दर्जन से ज्यादा नई प्रजातियां विकसित की हैं, जिनमें 'मोदी गुलाब' सबसे बेहतर और स्वस्थ है।
गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह दुर्लभ मौका है, जब देश में किसी बड़े नेता के नाम पर फूल का नाम रखा गया हो। इससे पहले गुलाब की खास प्रजातियों के नाम जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखे जा चुके हैं। कुछ दशक पहले इंदिरा गांधी को गुलाबी और सफेद रंग का एक गुलाब समर्पित किया गया था, जिसे 'इंदिरा प्रियदर्शिनी' नाम दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।