Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रधानमंत्री के नाम पर 'मोदी गुलाब'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 07:01 PM (IST)

    डांबिवली रोज सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से गुलाब की एक नई प्रजाति, 'मोदी गुलाब' विकसित की है। सिंदूरी भगवा रंग के इस गुलाब को पांच स ...और पढ़ें

    Hero Image

    थाणे (महाराष्ट्र)। डांबिवली रोज सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से गुलाब की एक नई प्रजाति, 'मोदी गुलाब' विकसित की है। सिंदूरी भगवा रंग के इस गुलाब को पांच साल के शोध के बाद तैयार किया गया है। इसे बेंगलूर की केएसजी रोज कंपनी ने तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के प्रबंध निदेशक एस के रंगन ने बताया कि इस साल हमने दो दर्जन से ज्यादा नई प्रजातियां विकसित की हैं, जिनमें 'मोदी गुलाब' सबसे बेहतर और स्वस्थ है।

    गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह दुर्लभ मौका है, जब देश में किसी बड़े नेता के नाम पर फूल का नाम रखा गया हो। इससे पहले गुलाब की खास प्रजातियों के नाम जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखे जा चुके हैं। कुछ दशक पहले इंदिरा गांधी को गुलाबी और सफेद रंग का एक गुलाब समर्पित किया गया था, जिसे 'इंदिरा प्रियदर्शिनी' नाम दिया गया था।

    पढ़ें : जुड़वा बच्चों के नाम 'नरेंद्र' और 'मोदी'

    पढ़ें : मोदी के नाम पर आपस में भिड़ गए बाराती