Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वां बच्चों के नाम 'नरेंद्र' और 'मोदी'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 May 2014 09:30 AM (IST)

    देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत से खासे प्रभावित एक दंपति ने 16 मई को जन्मे अपने जुड़वां बेटों के नाम 'नरेंद्र' और 'मोदी' रखने का फैसला किया है। बच्चों की मां 27 वर्षीय आरती कुमावत ने बताया- 'मैं और मेरे सिविल इंजीनियर पति मोदी के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हमारे बेटों के न

    Hero Image

    इंदौर। देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत से खासे प्रभावित एक दंपति ने 16 मई को जन्मे अपने जुड़वां बेटों के नाम 'नरेंद्र' और 'मोदी' रखने का फैसला किया है। बच्चों की मां 27 वर्षीय आरती कुमावत ने बताया- 'मैं और मेरे सिविल इंजीनियर पति मोदी के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हमारे बेटों के नाम 'नरेंद्र' और 'मोदी' होंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती ने कहा, 'हमें लगता है कि अपने इन नामों से हमारे दोनों बेटों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा हासिल होगी और वे हमारा नाम रोशन करेंगे।' गौरतलब है कि 16 मई को ही लोकसभा चुनावों की मतगणना हुई थी, जिससे मोदी के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ था। आरती के मुताबिक, इस संयोग को हमने अपने बच्चों के नामकरण के सिलसिले में ईश्वर का एक महत्वपूर्ण संकेत माना।

    पढ़े: मोदी की आंधी में उड़े छोटे दलों के तंबू

    यूपी में 'आप' पर ही चल गई झाड़ू